खाने के तेलों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। खाने के तेलों पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने का असर इनकी कीमतों पर पड़ा है। वायदा में आज सोया तेल और क्रूड पाम तेल का दाम करीब 2 से 3 फीसदी उछल गया है। दरअसल सरकार ने खाने के कच्चे तेल और रिफाइंड तेल दोनों की इंपोर्ट ड्यूटी में 5 फीसदी की बढ़ोत्तरी कर दी है। गौर करने वाली बात ये है कि घरेलू तेल इंडस्ट्री ने खाने के तेलों पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने की मांग की थी। दरअसल पिछले सीजन में देश में खाने के तेलों का रिकार्ड इंपोर्ट हुआ था। हालांकि रबी तिलहन की बुआई में इस साल कमी देखी जा रही है।
इस बीच जीरे में जोरदार तेजी आई है। शुरुआती कारोबार में 15000 रुपए का स्तर छूने के बाद फिलहाल ये 2 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। इस महीने जीरे की कीमतों में करीब 20 फीसदी की तेजी आ चुकी है।
घरेलू बाजार में सोने और चांदी में उछल आया है। हालांकि बढ़त के बावजूद वायदा में सोना अभी भी 27000 रुपये के नीचे है। वहीं चांदी 1.62 फीसदी बढ़कर 37000 रुपये के ऊपर कारोबार कर रही है। दरअसल अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी आई है और इसी का असर घरेलू कारोबार पर पड़ा है।
एमसीएक्स पर सभी बेस मेटल्स हरे निशान पर नजर आ रहे हैं। एल्युमिनियम 0.2 फीसदी बढ़कर 120 रुपये के करीब नजर आ रहा है। वहीं कॉपर करीब 0.5 फीसदी बढ़कर 410 रुपये के करीब नजर आ रहा है।
डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी का असर कच्चे तेल पर भी दिखा है। घरेलू बाजार में कच्चे तेल का दाम करीब 1.5 फीसदी उछल गया है। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में करीब 0.5 फीसदी ऊपर कारोबार हो रहा है। दरअसल लीबिया से सप्लाई घटने की आशंका है।
एग्री कमोडिटीज की बात करें तो जीरे में जोरदार तेजी आई है। शुरुआती कारोबार में 15000 रुपए का स्तर छूने के बाद फिलहाल ये 2 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। इस महीने जीरे की कीमतों में करीब 20 फीसदी की तेजी आ चुकी है। वहीं रिफाइंड सोया ऑयल का जनवरी वायदा 2 फीसदी से ज्यादा उछल कर 600 रुपये के करीब नजर आ रहा है।
source : moneycontrol.com
source : moneycontrol.com